नशे में धुत चालक ने तीन लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत

लालगंज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र के अगरपुर शिवमंदिर के समीप नशे में धुत एक कार चालक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को धक्का मार दिया. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी लालगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर दस के रहने वाले सुखदेव महतो की पत्नी कृष्णा देवी की मौत इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 1:15 AM

लालगंज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र के अगरपुर शिवमंदिर के समीप नशे में धुत एक कार चालक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को धक्का मार दिया. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी लालगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर दस के रहने वाले सुखदेव महतो की पत्नी कृष्णा देवी की मौत इलाज के लिए हाजीपुर ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया. चालक को भी चोटें आयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार अगरपुर शिवमंदिर के समीप कार के धक्के से वार्ड नंबर दस के सुखदेव महतो, उनकी पत्नी कृष्णा देवी एवं उनका पुत्र नुनु महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना में कार का चालक अब्दुल भी जख्मी हो गया. यह घटना तब घटी जब तीनों पैदल अपने घर जा रहे थे. हादसे के बाद वहां थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी है.
मौके पर जुटे लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद कृष्णा देवी की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोग हो गये. घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये.
उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. साथ ही पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया. लोगों के शांत होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है. चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version