दिनकर ने रचनाओं से जगायी राष्ट्रीय चेतना

हाजीपुर : राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनायी गयी. स्थानीय वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित साहित्य सदन में दिनकर का हिंदी साहित्य में अवदान विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी. इस अवसर पर कवि गोष्ठी भी हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता वैशाली जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ शशिभूषण ठाकुर ने की. वरिष्ठ उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 6:48 AM

हाजीपुर : राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनायी गयी. स्थानीय वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित साहित्य सदन में दिनकर का हिंदी साहित्य में अवदान विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी. इस अवसर पर कवि गोष्ठी भी हुई.

कार्यक्रम की अध्यक्षता वैशाली जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ शशिभूषण ठाकुर ने की. वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेदिनी कुमार मेनन ने संचालन किया. परिचर्चा में विषय प्रवेश कराते हुए डॉ अरुण कुमार निराला ने कहा कि दिनकर जी की रचनाओं में विविधता और राष्ट्रीय चेतना का स्वर है. साहित्य मंत्री आशुतोष सिंह ने दिनकर की रचनाओं को समाज और देश के लिए उपयोगी बताया.
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कवि गोष्ठी हुई, जिसमें विजय कुमार गुप्ता, धर्मवीर कुमार शर्मा, अंशुमन आर्यन आदि ने काव्य पाठ किये. मौके पर दिनकर की रचना रश्मिरथी और बापू का अंशपाठ किया गया. कार्यक्रम में गणितज्ञ नीलमणि, वेदवती, सिद्धि सेन, प्रज्ञा विस्तार, डॉ एसके मंडल, संजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, भाग्य नारायण पासवान, आनंद कुमार, खुशबू कुमारी मधु कुमारी, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version