कोनहारा घाट सौंदर्यीकरण का कार्य कार्तिक मेले से पहले करें

हाजीपुर : जिलाधिकारी उदिता सिंह ने नगर के कोनहारा घाट पर सौंदर्यीकरण का काम कार्तिक पूर्णिमा मेला के पहले पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही जिले में वर्ष 2017-18 की अधूरी योजनाओं को नवंबर तक तथा 2018-19 की योजनाओं को दिसंबर माह तक करने का निर्देश दिया. सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में तकनीकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 6:49 AM

हाजीपुर : जिलाधिकारी उदिता सिंह ने नगर के कोनहारा घाट पर सौंदर्यीकरण का काम कार्तिक पूर्णिमा मेला के पहले पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही जिले में वर्ष 2017-18 की अधूरी योजनाओं को नवंबर तक तथा 2018-19 की योजनाओं को दिसंबर माह तक करने का निर्देश दिया.

सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में स्थानीय क्षेत्र संगठन, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण, लघु सिंचाई, भवन निर्माण, एनएचआई जल निस्सरण आदि विभागों से जुड़ीं योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गयी.
संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये.बैठक में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल 2 (महनार) के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वर्ष 2016-17 में 14, 2017-18 में 33, 2018-19 में 80 तथा 2019-20 में 09 योजनाएं अपूर्ण हैं. इन सभी योजनाओं को आगामी दिसंबर महीने तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. जहां भूमि अनुपलब्ध हैं, वहां की योजना रद्द करने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया.
नवंबर तक पीएमजीएसवाई का कार्य पूरा हो
डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग, महुआ प्रमंडल को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य आगामी नवंबर माह तक पूरा करने लेने का निर्देश दिया. सात निश्चय से संबंधित योजनाओं का अक्टूबर माह तक करा लेने को कहा.बैठक में आइएएस प्रशिक्षु अंब्रिसा बैंस, डीआरडीए के निदेशक संजय कुमार निराला, जिला योजना पदाधिकारी प्रकाश यादव समेत सभी संबंधित तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.
आर्थिक गणना में दें सही सूचनाएं : डीएम
हाजीपुर. सातवीं आर्थिक गणना 2019 का कार्य जिले में इसी माह से शुरू हो रहा है. नवंबर-दिसंबर तक गणना का कार्य चलेगा. इस दौरान कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा नियुक्त किये गये प्रगणक और पर्यवेक्षक घर-घर जाकर निर्धारित प्रारूप में मोबाइल एप की मदद से आर्थिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी एकत्रित करेंगे.
जिलाधिकारी उदिता सिंह ने जिले के सभी नागरिकों से सही सूचनाएं उपलब्ध कराने की अपील की. यह भी कहा कि सूचनाओं को गोपनीय रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version