profilePicture

पांच घरों से नकद समेत छह लाख रुपये के सामान की चोरी

महुआ नगर : महुआ थाना क्षेत्र की सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के बावनघाट गांव में चोरों ने बुधवार की रात पांच घरों से दो लाख रुपये नकद समेत छह लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 1:16 AM

महुआ नगर : महुआ थाना क्षेत्र की सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के बावनघाट गांव में चोरों ने बुधवार की रात पांच घरों से दो लाख रुपये नकद समेत छह लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली.

गुरुवार की सुबह पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक चोरी की घटना की जांच की, लेकिन चोरों के खिलाफ पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका. चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मिली जानकारी के अनुसार सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के बावनघाट गांव निवासी महेंद्र राय, रामजन्म राय, मंगल राय, जयमंगल राय आदि के घर में बुधवार की रात घुसे चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. रामजन्म राय व मंगल राय के घर से चोरों ने अलमारी, बक्शा, अटैची आदि तोड़कर लगभग चार लाख रुपये के जेवरात व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली.
इसके अलावा भैंस बेचकर घर में रखे 38 हजार रुपये की चोरी भी चोरों ने कर ली. परिजनों के अनुसार घर में घुसने के बाद जिस कमरे में घर के सदस्य सो रहे थे, चोरों ने उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया था तथा बगल के कमरे का तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि चोरी के दौरान चोरों की आहट पर घर के सदस्यों की नींद खुल गयी. उन लोगों ने शोर भी मचाया.
शोर सुनकर जबतक आसपास के ग्रामीण वहां जुटते सभी चोर वहां से चोरी के सामान के साथ भाग निकले. वहीं मेघपुर सिघाड़ा में भी चोरों ने काशी सिंह व राइश्वर सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. गुरुवार की सुबह चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक मामले की जांच की. सूचना पर पहुंची महुआ पुलिस ने दोनों जगहों पर चोरी की घटना की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version