बिहार : बाढ़ पीड़ितों ने हाजीपुर में रामविलास पासवान को घेरा, देखें…VIDEO
हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में बाढ़ से परेशान लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आज केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को घेर लिया. हाजीपुर में बाढ़ के बाद राहत कार्यों में हो रही देरी को लेकर नाराज चल रहे लोगों ने आज केंद्रीय मंत्री का रास्ता रोक लिया. इसके बाद रामविलास पासवान ने अपनी गाड़ी […]
हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में बाढ़ से परेशान लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आज केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को घेर लिया. हाजीपुर में बाढ़ के बाद राहत कार्यों में हो रही देरी को लेकर नाराज चल रहे लोगों ने आज केंद्रीय मंत्री का रास्ता रोक लिया. इसके बाद रामविलास पासवान ने अपनी गाड़ी से निकलकर लोगों से बातचीत की और उन्हें समझाने की कोशिश की. हालांकि, आक्रोशित लोग कुछ भी समझने को तैयार नहींदिखे और लगातार जलजमाव व राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर प्रशासनिक लापरवाही को सवाल उठाते रहें.
#WATCH Bihar: Locals 'gherao' Union Minister Ram Vilas Paswan in Hajipur, over flooding & water-logging issues. (30.09.19) pic.twitter.com/guX8elQsV5
— ANI (@ANI) October 2, 2019
समाचार एजेंसीएएनआई की ओर से जारी एक वीडियो में भीड़ से घिरे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को लोगों को आश्वासन देते हुए दिखाया गया है. इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की. गौर हो कि बिहार मेंबीतेदिनों तीन दिन तकहुए भारी बारिश के बाद पटना और आसपास के इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. जिसको लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को भी लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा.