हाजीपुर : जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने व दुर्गापूजा को लेकर वैशाली एसपी के निर्देश पर गुरुवार को शहर के विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. गुरुवार को नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार के नेतृत्व में राजेंद्र चौक,पुरारी गंडक नदी, अनवरपुर चौक, रामाशीष चौक सहित अन्य जगहों पर सघन वाहन चेकिंग चेकिंग अभियान चलाया गया.
वाहन चेकिंग से बाइक चालकों में हड़कंप
हाजीपुर : जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने व दुर्गापूजा को लेकर वैशाली एसपी के निर्देश पर गुरुवार को शहर के विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. गुरुवार को नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार के नेतृत्व में राजेंद्र चौक,पुरारी गंडक नदी, अनवरपुर चौक, रामाशीष चौक सहित अन्य जगहों पर सघन वाहन चेकिंग चेकिंग […]
इस दौरान दो पहिया वाहनों के खिलाफ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान गाड़ी का कागज, हेलमेट, लाइसेंस, डिक्की जांच की गयी. चेकिंग के दौरान कई बाइक चालकों को बिना कागजात, बीना हेलमेट के बाइक चलाते पकड़ा गया. सभी से जुर्माना राशि लेकर व कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया.
खास कर पुलिस की ट्रीपल लोडिंग चलने वाले बाइकर्स पर कड़ी नजर रखी जा रही है . इधर शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान से बीना हेलमेट व बिना कागजात के गाड़ी चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. कई बाइक सवार सड़क छोड़ कर लिंक रोड से निकलते देखे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है