कुश्ती प्रतियोगिता में आज भिड़ेंगे नेपाल व दिल्ली के पहलवान

लालगंज नगर : लालगंज प्रखंड के घटारो मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ संत राघवानंद, एडिशनल एसपी सूर्यकांत सिंह, सेवा निवृत्त ब्रिगेडियर एसके सिंह, राजद नेता अजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कुश्ती प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल से दर्जनों महिला-पुरुष पहलवान भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 6:41 AM

लालगंज नगर : लालगंज प्रखंड के घटारो मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ संत राघवानंद, एडिशनल एसपी सूर्यकांत सिंह, सेवा निवृत्त ब्रिगेडियर एसके सिंह, राजद नेता अजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कुश्ती प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल से दर्जनों महिला-पुरुष पहलवान भाग लेने आये हुए हैं. कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों की जोरआजमाइस व उनके दाव-पेंच देखने दर्शकों की भारी भीड़ गुरुवार को स्कूल कैंपस में उमड़ पड़ी.

कुश्ती में हनुमानगढ़ी अयोध्या के जगदीश पहलवान ने गाजीपुर के वीरेंद्र पहलवान को, गोरखपुर के नन्हकू पहलवान ने इलाहाबाद के दिलावर पहलवान को, बरेली के साका पहलवान ने मथुरा के नीलेश पहलवान को, मथुरा के बिटला पहलवान ने बरेली के आकाश पहलवान को, मथुरा के बजरंगी दास ने हरियाणा के पहलवान रिजवान खान को, कुरुक्षेत्र के मनोज पहलवान ने दिल्ली के परमेंद्र पहलवान को, बनारस के संजय पहलवान ने बक्सर के आकाश पहलवान, कुरुक्षेत्र के अमित पहलवान ने पंजाब के दीपक पहलवान को अपने दाव-पेंज से शिकस्त दी.
वहीं राजस्थान के तूफान पहलवान ने मऊ के राजीव पहलवान को, अयोध्या के पारस पहलवान ने इलाहाबाद के राजकुमार पहलवान को शिकस्त दी.कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजक पैक्स अध्यक्ष सह घटारो दक्षिणी पंचायत के मुखियापति ललन सिंह ने अंधेरा हो जाने पर कुश्ती बंद होने की घोषणा की और कहा कि नेपाल से आये पहलवानों और दिल्ली से आये पहलवानों की कुश्ती प्रतियोगिता शुक्रवार को होगी.
कुश्ती प्रतियोगिता में घटारो मध्य के मुखिया पति भवेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष शंभु कुमार सिंह, राम नरेश सिंह, राजद आपदा प्रबंधन के प्रदेश सचिव ललन साह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार पंकज आदि सक्रिय रहे. रेफरी का काम सेवानिवृत ब्रिगेडियर एसके सिंह और अनाउंसर की भूमिका अजय पहलवान ने निभायी.
जीएम ने रेलकर्मियों को किया पुरस्कृत

Next Article

Exit mobile version