एमडीएम नहीं बनने से आक्रोशित बच्चों ने जमकर किया हंगामा

अमनौर : प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय मंद्रौली मे छात्रवृत्ति, पोशाक राशि में अनियमितता व मध्याह्न भोजन नहीं बनने, शिक्षक को विद्यालय में हमेशा लेट से आने से नाराज अभिभावकों व स्कूली बच्चों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बुधवार को छात्र जदयू जिला उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 1:04 AM

अमनौर : प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय मंद्रौली मे छात्रवृत्ति, पोशाक राशि में अनियमितता व मध्याह्न भोजन नहीं बनने, शिक्षक को विद्यालय में हमेशा लेट से आने से नाराज अभिभावकों व स्कूली बच्चों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

बुधवार को छात्र जदयू जिला उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीण व अभिभावक राकेश सिंह, रितेश कुमार, राजेश तिवारी, उमेश सिंह, धनेश्वर सिंह, अखिलेश सिंह, नितेश सिंह, हरबिंद सिंह, सत्यदेव सिंह आदि पांच दर्जन से अधिक अभिभावक व छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा. विद्यालय में शिक्षक दस बजे के बाद आते हैं, विद्यालय के एचएम महीनों से लापता है. बिना प्रभार का ही विद्यालय चल रहा है.
विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. पोशाक राशि, छात्रवृत्ति की राशि में अनियमितता के साथ मध्याह्न भोजन पिछले एक माह से बंद है. सुचारु रूप से नहीं चलाया जाता है. इसकी शिकायत कई बार बीइओ व अन्य पदाधिकारियों से किया गया. नाराज अभिभावकों ने एचएम को इस विद्यालय से हटाने की मांग किया. लोगों द्वारा इसकी सूचना फोन से डीएम सारण से किया.
जहां डीएम के निर्देश पर अमनौर बीइओ विश्वनाथ मिश्र अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच की. इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत लगभग सही पाया. बीइओ विश्वनाथ मिश्रा नाराज अभिभावकों को समझा बुझा कर शांत कराया और जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version