नर्सिंग होम में प्रसव पीड़िता को दूसरे ग्रुप का ब्लड चढ़ाने का आरोप, जांच शुरू
लालगंज : लालगंज थाने की पुलिस से एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए लायी गयी महिला को दूसरे ग्रुप का ब्लड चढ़ाने व तबीयत बिगड़ने पर हाजीपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराने की शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वैशाली निवासी जितेंद्र सहनी ने पुलिस से शिकायत […]
लालगंज : लालगंज थाने की पुलिस से एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए लायी गयी महिला को दूसरे ग्रुप का ब्लड चढ़ाने व तबीयत बिगड़ने पर हाजीपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराने की शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वैशाली निवासी जितेंद्र सहनी ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी पत्नी राधा देवी को प्रसव के लिए एक आशा कार्यकर्ता ने लालगंज मेन रोड स्थित एक नर्सिंग होम में बीते 15 अक्टूबर को भर्ती कराया था. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने खून की कमी बताते उसे खून चढ़ाया. आरोप है कि महिला को दूसरे ग्रुप का खून चढ़ा देने की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गयी.
महिला के बेहोश होने के बाद आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल के संचालक ने हाजीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया. वहां उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया है कि आवेदन मिला है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.