पंचदेवरी में साइकिल दुकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति हुई राख

पंचदेवरी : प्रखंड में दीपावली की रात पूजा के लिए जलाये दीये से साइकिल दुकान में आग लग गयी. इस घटना में दुकानदार को लाखों की क्षति हुई है. हड़रवा गांव निवासी प्रमोद शर्मा की पंचदेवरी बाजार में साइकिल की दुकान है. दीपावली की रात दुकान में पूजा करायी गयी. इसके बाद रात में करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 7:01 AM

पंचदेवरी : प्रखंड में दीपावली की रात पूजा के लिए जलाये दीये से साइकिल दुकान में आग लग गयी. इस घटना में दुकानदार को लाखों की क्षति हुई है. हड़रवा गांव निवासी प्रमोद शर्मा की पंचदेवरी बाजार में साइकिल की दुकान है. दीपावली की रात दुकान में पूजा करायी गयी.

इसके बाद रात में करीब नौ बजे सरसों तेल से भरे दीये को जलते छोड़ दुकान बंद कर दुकानदार तथा परिवार के अन्य लोग घर चले गये. सोमवार की सुबह चार बजे जब लोग टहलने के लिए सड़क पर निकले तो देखा कि दुकान से धुआं निकल रहा है. उनलोगों द्वारा शोर मचाने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
तत्काल इसकी सूचना दुकानदार को दी गयी. दुकानदार के पहुंचने पर जब शटर खोला गया तो दुकान में रखे पांच हजार रुपये नकद, सात नयी साइकिल, काफी संख्या में टायर, ट्यूब सहित साइकिल रिपेयरिंग के सभी सामान जल चुके थे. इस घटना में डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. उधर, प्रभारी सीओ अफजल हुसैन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
दीपावली की रात लगी आग, आश्रम जलकर राख
कुचायकोट, प्रखंड के बंगरा में स्थित आश्रम में दीपावली की रात में अचानक दीये से लगी आग बेकाबू हो गयी. आग लगने से रसोई गैस का सिलिंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ. धमका के बाद गांव के लोग आश्रम पर पहुंचे, जहां आग को बेकाबू देख आग बुझाने की हिम्मत किसी ने नहीं जुटा पायी. लोगों के सामने आश्रम जलकर राख हो गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
शहर में पटाखे से किशोरी समेत तीन लोग झुलसे
गोपालगंज. दीपावली की संध्या पटाखा फोड़ने के दौरान किशोरी समेत तीन लोग झुलस गये. तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ितों में सरेया मुहल्ले की रागिनी कुमारी, चंद्रगोखुल रोड निवासी सोनू कुमार और हजियापुर मुहल्ले के राहुल कुमार शामिल हैं. डॉक्टर ने तीनों की हालत खतरे से बाहर बतायी.

Next Article

Exit mobile version