अरनिया / जंदाहा : मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार की सुबह दो कारों की टक्कर में जंदाहा थाने के लोमा निवासी 30 वर्षीय लेफ्टिनेंट जयप्रकाश झा, उनके माता-पिता, चार माह के बच्चे समेत छह की मौत हो गयी. इस दुखद घटना की सूचना यहां पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. परिजन भी सदमे में हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लेफ्टिनेंट अपने पिता नूनू झा, मां सुमित्रा देवी, चार माह के एक बच्चा व दो सहायक के साथ छठ पर्व को लेकर अपने गांव जंदाहा के लोमा आ रहे थे. इंदौर में उनकी कार का टायर अचानक पंक्चर हो गया और उनकी कार सामने से आ रही एक कार से टकरा गयी. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जयप्रकाश झा दो भाइयों में छोटे थे. बड़े भाई चंद्र प्रकाश झा गांव में ही रहते हैं. वहीं पांच बहनों में चार बहनों की शादी हो चुकी है. इस दुखद घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.