पार्टी देने से किया इन्कार तो एसएसबी जवान को मारी गोली, मौत

हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में लालगंज थाना क्षेत्र के लखन सराय गांव में पार्टी देने से इन्कार करने एसएसबी के जवान उज्वल पांडेय को उसी के गांव के उदय पांडेय ने बुधवार को गोली मार दी. स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजन उसे लेकर लालगंज रेफरल अस्पताल पहुंचे. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 8:47 PM

हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में लालगंज थाना क्षेत्र के लखन सराय गांव में पार्टी देने से इन्कार करने एसएसबी के जवान उज्वल पांडेय को उसी के गांव के उदय पांडेय ने बुधवार को गोली मार दी. स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजन उसे लेकर लालगंज रेफरल अस्पताल पहुंचे. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां से घायल की नाजूक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. इसीबीच इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान जख्मी एसएसबी जवान की मौत हो गयी.

मिली जानकारी के अनुसार लखन सराय गांव निवासी रविंद्र पांडेय का पुत्र उज्ज्वल पांडेय एसएसबी में अभी किशनगंज में पोस्टेड है. वह दीपावली की छुट्टी में घर आया था. घटना के संबंध में जख्मी के भाई उत्पल पांडेय ने बताया कि बुधवार को उज्ज्वल ड्यूटी पर जाने वाला था. गांव के ही उदय पांडेय ने उसके भाई से पार्टी देने को कहा, इस पर उसने यह कहते हुए पार्टी देने से इन्कार कर दिया कि किस पार्टी के दें. आरोप है कि इस पर उदय ने गोली मारने की धमकी दी और अपनी लाइसेंसी राइफल से उसके ऊपर दो गोली चला दी. गोली एसएसबी जवान के जांघ में लगी और वह जख्मी होकर गिर पड़ा.

गोली की आवाज सुनकर वहां थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी. गोली की आवाज सुन वहां जुटे परिजन व स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये. घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version