चूल्हे से निकली चिनगारी से पांच घर जलकर हुए राख
राघोपुर : रूस्तमपुर सहायक थाना क्षेत्र की जफराबाद पंचायत के कर्मोपुर गांव में बुधवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी से निकली आग से पांच घर जल कर राख हो गये. अगलगी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत […]
राघोपुर : रूस्तमपुर सहायक थाना क्षेत्र की जफराबाद पंचायत के कर्मोपुर गांव में बुधवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी से निकली आग से पांच घर जल कर राख हो गये. अगलगी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे कर्मोपुर निवासी सुरेश दास के घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी से आग लग गयी. आग की लपटे देख व परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गये और आग बुझाने का प्रयास करने लगे.
लेकिन देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और पड़ोस के सुरेंद्र दास, ललन दास, देवेंद्र दास, जितेंद्र दास के घर को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों को बेकाबू होते देख इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. अगलगी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गयी.
फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर में रखा चौकी, बर्तन, बक्सा, कपड़ा, जेवरात, नकद रुपये, गेहूं धान व खाद्य सामग्री आदि जल गये. इस घटना के बाद अग्नि पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये है. अगलगी की सूचना पर पहुंची पंचायत की मुखिया रिंकी देवी, बबलू कुमार ने इसकी सूचना बीडीओ को दी.
मुखिया ने सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन शीट समेत सरकारी राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है. मालूम हो कि बीते मंगलवार की सुबह भी जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की जुड़ावनपुर बरारी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में हुई अगलगी की भी घटना में आधा दर्जन घर जल गये थे.