एसएसबी जवान के हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

लालगंज : लालगंज थाना क्षेत्र के लखन सराय गांव में बुधवार को एसएसबी जवान की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपित उदय पांडेय, उसके पिता अरविंद कुमार पांडेय एवं मां को गिरफ्तार कर, उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आरोपित के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2019 5:44 AM

लालगंज : लालगंज थाना क्षेत्र के लखन सराय गांव में बुधवार को एसएसबी जवान की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपित उदय पांडेय, उसके पिता अरविंद कुमार पांडेय एवं मां को गिरफ्तार कर, उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आरोपित के घर से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल भी बरामद कर लिया है. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पीएमसीएच में फर्द बयान दर्ज किया गया है.

यहां से पुलिस ऑफिसर को फर्द बयान लाने के लिए भेजा गया है. फर्द बयान आने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं गुरुवार की शाम तक मृत एसएसबी जवान का शव गांव नहीं पहुंचा था.
जवान के गांव में पसरा है मातमी सन्नाटा : मृतक उज्ज्वल पांडेय एसएसबी में सब इंस्पेक्टर के पद पर किसनगंज में पदस्थापित था. वे दीवाली के समय छुट्टी में घर आये थे. उसे तीन वर्ष का एक पुत्र व डेढ़ वर्ष की एक पुत्री है. घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मृतक की पत्नी, मां एवं अन्य परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.
मृतक का छोटा भाई भी है घायल
मृतक उज्ज्वल का छोटा भाई उत्पल भी एसएसबी में ही सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है. वह दार्जिलिंग में पदस्थापित है. दोनों भाई पर्व के दौरान छुट्टी मनाने गांव आये हुए थे. बुधवार की शाम के समय दोनों भाई घर पर साथ ही थे कि उसी वक्त पड़ोसी उदय पांडेय ने दोनों भाइयों को बुलाया और पार्टी देने को कहा. मना करने पर विवाद बढ़ गया और उदय पांडेय ने अपने घर से राइफल निकाल कर उज्ज्वल को गोली मार दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसका छोटा भाई उत्पल भी घायल हो गया. उसका पटना के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version