जिप ने पारित किया 49 लाख रुपये घाटे का बजट

हाजीपुर : जिला पर्षद की साधारण बैठक में वर्ष 2019-20 का बजट पारित किया गया. बुधवार को जिला पर्षद के प्रशासनिक भवन के सभागर में बैठक बुलायी गयी. पर्षद के अध्यक्ष हुई, जिसमें 48 लाख 89 हजार रुपये के घाटे का बजट पारित हुआ. बजट में 14613.25 लाख रुपये की आय तथा 14662.14 लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 1:37 AM

हाजीपुर : जिला पर्षद की साधारण बैठक में वर्ष 2019-20 का बजट पारित किया गया. बुधवार को जिला पर्षद के प्रशासनिक भवन के सभागर में बैठक बुलायी गयी. पर्षद के अध्यक्ष हुई, जिसमें 48 लाख 89 हजार रुपये के घाटे का बजट पारित हुआ. बजट में 14613.25 लाख रुपये की आय तथा 14662.14 लाख रुपये का व्यय दर्शाया गया है.

बैठक में पंचम राज्य वित्त आयोग की धीमी प्रगति पर चिंता जतायी गयी. जिला पर्षद के आंतरिक संसाधनों को बढ़ाने की आवश्यकता बतायी गयी.
जिप अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, विद्युत कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को विरूद्ध संबंधित विभाग को लिखा गया. बैठक मे सदस्यों ने पीएम आवास योजना में गड़बड़ी और सरकारी निर्देश के बावजूद पीएम आवासों पर मकान का डिटेल नहीं लिखे जाने पर रोष व्यक्त किया.
जिला पार्षद मनींद्र नाथ सिंह, वीरचंद्र राय, वैजनाथ चौधरी, नीरज कुमार, चंदेश्वर पासवान, रेणु देवी, रेखा देवी,रामपुकार पासवान, तारक चौधरी, अर्पणा सिंह, किरण सिंह, अर्चना झा, कुमारी बबिता, अशोक राय, रीता चौधरी, कलावती यादव, नीलम देवी, सीताराम सिंह, जसवीर सिंह, बैठक में उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संजय कुमार निराला समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version