दहेज में बाइक नहीं मिलने पर महिला को मार डाला

मांझा : थाना क्षेत्र के मुंगरहा गांव में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने एक महिला की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, शव को भी गायब कर दिया. इस मामले में मृत महिला के पिता ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि बेतिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 2:02 AM

मांझा : थाना क्षेत्र के मुंगरहा गांव में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने एक महिला की हत्या कर दी. इतना ही नहीं, शव को भी गायब कर दिया. इस मामले में मृत महिला के पिता ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बताया जाता है कि बेतिया जिले के मोटू सहनी की पुत्री लखपातो कुमारी (19 वर्ष) की शादी बीते मार्च महीने में मुंगरहा गांव के भरत सहनी के पुत्र शत्रुध्न कुमार (22 वर्ष) से हुई थी. पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद विदाई के समय ससुराल वाले बाइक की मांग करने लगे. इस पर उनके पक्ष से बाद में बाइक देने की बात कही गयी. पिता ने कहा कि दीपावली के समय बाइक देने का उन्होंने वादा किया था. लेकिन, आर्थिक तंगी के कारण बाइक नहीं दे सके.
इससे नाराज ससुराल वालों ने उनकी बेटी की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी.
बेटी के मायके पहुंचने से पहले ही ससुराल वालों ने आनन-फानन में शव को ठिकाने लगा दिया. मृत महिला के पिता के बयान पर पुलिस ने उनके दामाद शत्रुध्न सहनी, लालमुनि सहनी, भरत सहनी, पहवारी सहनी, मीना सहनी व राधिका कुमारी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version