प्रभात खबर अपराजिता सम्मान समारोह, वैशाली की 15 अपराजिताएं हुई सम्मानित

हाजीपुर (वैशाली) : नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम में बुधवार की शाम प्रभात खबर अपराजिता महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर विपरीत परिस्थितियों में अपने संघर्ष और हौसले के दम पर मुकाम हासिल कर समाज के सामने नजीर पेश करने वाली 15 अपराजिताओं को प्रभात खबर की ओर से सम्मानित किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 5:50 AM
हाजीपुर (वैशाली) : नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम में बुधवार की शाम प्रभात खबर अपराजिता महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर विपरीत परिस्थितियों में अपने संघर्ष और हौसले के दम पर मुकाम हासिल कर समाज के सामने नजीर पेश करने वाली 15 अपराजिताओं को प्रभात खबर की ओर से सम्मानित किया गया.
समाज में फैली रूढ़िवादी परंपराओं से संघर्ष करते हुए अपने हौसले के दम पर खेलकूद, समाजसेवा, नारी सशक्तीकरण, साहित्य, शिक्षा, खेतीबारी, गीत-संगीत आदि क्षेत्र में सफलता का परचम लहराने वाली अपराजिताओं को मंच से सम्मान दिया गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम उदिता सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व मध्य रेल के डिप्टी सीसीएम यात्री सेवा दिलीप कुमार, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, हाजीपुर नगर पर्षद की उपसभापति रमा निषाद, शिक्षाविद् नितिन कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया.

Next Article

Exit mobile version