सेंटरिंग खोलने के दौरान एक की मौत
बिदुपुर : बिदुपुर थाने के गर्दनिया चौक स्थित पुरानी पोस्ट ऑफिस के निकट सोखता का सेटेरिंग खोलने गया एक मजदूर बेहोश हो गया. बेहोशी की हालत में उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. […]
बिदुपुर : बिदुपुर थाने के गर्दनिया चौक स्थित पुरानी पोस्ट ऑफिस के निकट सोखता का सेटेरिंग खोलने गया एक मजदूर बेहोश हो गया. बेहोशी की हालत में उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया.
वहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के लिए हाजीपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक 50 वर्षीय शैलेश राम शीतलपुर कमालपुर गांव के नन्हक राम का पुत्र था.
मिली जानकारी के अनुसार वह बिदुपुर के गर्दनिया चौक स्थित विश्वनाथ सिंह के मार्केट में सड़क किनारे नवनिर्मित सोखता का सेंटरिंग खोलने गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शैलेश सोखता के अंदर घुसा तो जरूर मगर सेंटरिंग खोल कर लकड़ी का तख्ता बाहर रह अपने साथी को नहीं दिया.
उसके साथी ने इसके बाद शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गये और उसे सोखता के अंदर से निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. इससे वहां अफरातफरी मच गयी और कुछ पल के लिए सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घंटों बीतने के बाद बिदुपुर पुलिस को सूचना दी गयी.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने घटनास्थल पहुंच कर ट्रैक्टर मंगाया और सेंटरिंग को उखाड़ कर किसी तरह शैलेश को बाहर निकाला. बेहोशी की हालत में उसे बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय दास ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हाजीपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही उसके घर पर कोहराम मच गया.