स्कूली छात्रा की अश्लील तस्वीर वायरल, आरोपी पर एफआईआर दर्ज

हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में पातेपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव से एक स्कूली छात्रा का अपहरण कर अश्लील तस्वीर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपहृत लड़की की मां ने पातेपुर थाने में आवेदन देकर तीन लोगों को नामजद बनाते हुए एफआइआर दर्ज करायी है. आवेदन में बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2019 10:11 PM

हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर में पातेपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव से एक स्कूली छात्रा का अपहरण कर अश्लील तस्वीर वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपहृत लड़की की मां ने पातेपुर थाने में आवेदन देकर तीन लोगों को नामजद बनाते हुए एफआइआर दर्ज करायी है. आवेदन में बताया कि बीते 16 नवंबर को उसकी बेटी स्कूल गयी थी जो देर शाम तक घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि आरपीएफ कॉलोनी समस्तीपुर निवासी मिलन राम पातेपुर गांव स्थित अपने नाना नानी के घर रहता है.

वहीं, उसकी लड़की को बहला फुसला कर गलत कार्य की नियत से भगाकर समस्तीपुर स्थित रेलवे आवास में लड़की को छिपाकर रखा है. इस अपहरण कांड में उक्त आरोपित की मदद स्थानीय पारो राम एवं कल्लू राम ने किया है. सभी आरोपियों ने मिलकर लड़की का अपहरण कर छुपा रखा है. इस संबंध में लड़की की मां ने बताया कि छोटेलाल राम के पुत्र पारो राम के मोबाइल पर लड़की की अश्लील तस्वीर भी आयी है. जिसे उक्त लड़के ने तस्वीर ग्रामीणों को दिखाया है व वायरल किया जा रहा है. इस संबंध में पातेपुर थानाध्यक्ष कृष्णदेव खटइत ने बताया कि अपहृत लड़की की मां के द्वारा प्राथिमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन के आलोक में छापेमारी चल रही है. जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version