पैक्स चुनाव. 15 पंचायतों में 40 बूथों पर मतदान आज

वैशाली : प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को होने वाले पैक्स चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. एसएसबी के जवानों ने अपने पदाधिकारी शेखर राज, देवेंद्र, एसएन सुमन थानाध्यक्ष मंजर आलम के साथ वैशाली, मंसूरपुर, दाऊदनगर, भगवानपुररत्ती, अमृतपुर, गोपालपुर, मदरना, चिंतामणिपुर, जतकौली सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में बाइक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2019 8:33 AM

वैशाली : प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को होने वाले पैक्स चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. एसएसबी के जवानों ने अपने पदाधिकारी शेखर राज, देवेंद्र, एसएन सुमन थानाध्यक्ष मंजर आलम के साथ वैशाली, मंसूरपुर, दाऊदनगर, भगवानपुररत्ती, अमृतपुर, गोपालपुर, मदरना, चिंतामणिपुर, जतकौली सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में बाइक से भ्रमण किया. प्रखंड के सोलह में 15 पंचायत में कुल चालीस मतदान केंद्र पर चुनाव होंगे.

प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज ने बताया कि शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. सभी मतदान केंद्र के लिए मतदान कर्मियों को मतदान संबंधित सामग्री के साथ उन्हें मतदान केंद्र तक भेज दिया गया है.
चुनाव के बाद सभी मतपेटी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखने की तैयारी कर ली गयी है. मतपत्रों की गिनती 10 दिसंबर को महावीर तीर्थंकर उच्च विद्यालय वैशाली में होगी. सुरक्षित कर्मियों के अलावा कुल 160 कर्मियों को मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्ति की गयी है.
लालगंज में 48 बूथों पर होगा मतदान
लालगंज. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को होने वाली प्रथम चरण के पैक्स चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कुल 21 पंचायतों में से 18 पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए कुल 48 बूथ बनाये गये हैं. सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान किया जायेगा. इसके लिए सभी पोलिंग पार्टियां मतदान सामग्री व मत पेटियों के साथ पहुंच गयी है.
इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राधा रमन मुरारी ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी बूथों पर एक एक स्टैटिक्स एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किये गये है. प्रत्येक दो बूथों पर एक एक सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं.
वहीं तीन सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं, जो लगातार गश्त करते रहेंगे. प्रखंड कार्यालय से सभी बूथों की निगरानी की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्र के आसपास 100 गज तक धारा 144 लागू रहेगा. वहीं मतदान उपरांत मत पेटियों को रखने के लिए सामुदायिक भवन को बज्रगृह बनाया गया है. वहां मंगलवार को मतगणना की जायेगी.
राघोपुर में पैक्स चुनाव स्थगित
राघोपुर. प्रखंड के राघोपुर पश्चिमी पंचायत के पांचवें चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार आयोग पटना के आदेशानुसार अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. इसकी जानकारी बीडीओ एवं सहकारिता पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने दी.
उन्होंने कहा कि पांचवें चरण के 17 दिसंबर को होने वाले राघोपुर प्रखंड के राघोपुर पश्चिमी पैक्स के चुनाव को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार आयोग पटना के निर्देशानुसार अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है.
जानकारी के अनुसार राघोपुर पश्चिमी पैक्स के 212 मतदाता के मतदाता सूची से नाम काटे जाने की शिकायत निवर्तमान अध्यक्ष देवानंद सिंह ने बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार आयोग पटना में की थी. देवानंद सिंह ने बताया कि वैसे मतदाता जो कि 2014 के मतदाता सूची प्रकाशन में शामिल थे. उन्हें 2019 के अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन में नाम काट दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version