गोरौल : गोरौल के रसुलपुर तुर्की पंचायत का पैक्स चुनाव स्थगित कर दिया गया है. एक पंचायत में चुनाव स्थगित होने के कारण अब 13 पंचायतों में ही पैक्स का चुनाव होगा. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रेम राज ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रसुलपुर तुर्की पैक्स का चुनाव कोरम पूरी नहीं होने के कारण स्थगित किया गया है.
Advertisement
रसूलपुर तुर्की पंचायत का चुनाव स्थगित
गोरौल : गोरौल के रसुलपुर तुर्की पंचायत का पैक्स चुनाव स्थगित कर दिया गया है. एक पंचायत में चुनाव स्थगित होने के कारण अब 13 पंचायतों में ही पैक्स का चुनाव होगा. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रेम राज ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रसुलपुर तुर्की पैक्स का चुनाव कोरम पूरी नहीं […]
पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन कमर कस चुकी है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये सभी तैयारी पूरी की जा रही है. प्रखंड के कटरमाला,लोदीपुर,भानपुर वरेबा ,इस्माइलपुर एवं रसुलपुर कोरीगांव पैक्स के लिये सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए ही मतदान कराया जायेगा. उक्त पांच पंचायतो में बाकी के सभी पद के लिये नामांकन करने बाले लोग निर्विरोध चुने गए है.
बीडीओ ने बताया कि महमदपुर पोझा पैक्स में सबसे अधिक 1838 मतदाता है, तो भुआलपुर उर्फ बहादुरपुर में सबसे कम यानि 642 मतदाता है. भुआलपुर उर्फ बहादुरपुर एवं भानपुर वरेबा के सभी बूथ नक्सल प्रभावित बूथ की श्रेणी में रखा गया है. जबकि नौ पंचायतों में स्थित मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील एवं दो पंचायत के मतदान केंद्र को संवेदनशील बनाया गया.
आगामी 13 दिसंबर को प्रखंड में होने बाली पैक्स चुनाव में 13 पैक्सो में एक भी मतदान केंद्र को सामान्य श्रेणी में नहीं रखा गया है. शांतिपूर्ण चुनाव के लिय 13 स्टैटिक्स मजिस्टेट, 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है. साथ ही 10 कोषांग का भी गठन किया गया है. मतदाता सुबह 7 बजे से दिन के तीन बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
मतदान के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिये बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था मतदान केंदो पर ही किया जायेगा. मतदाताओं को धमकाने की शिकायत मिलने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जायेगी. वहीं 14 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतों की गिनती की जायेंगी. इसके लिये दस टेबुल लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement