10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवाधिकार दिवस पर हुई परिचर्चा

हाजीपुर : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंगलवार को विभिन्न संस्थानों व संगठनों में परिचर्चा व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हाजीपुर व्यवहार न्यायालय स्थित जिला मध्यस्था केंद्र से अवर न्यायाधीश सोलह रंजुला भारती ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर हरी झंडी दिखाकर कैंडल मार्च को रवाना किया. कैंडल मार्च […]

हाजीपुर : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंगलवार को विभिन्न संस्थानों व संगठनों में परिचर्चा व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हाजीपुर व्यवहार न्यायालय स्थित जिला मध्यस्था केंद्र से अवर न्यायाधीश सोलह रंजुला भारती ने बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर हरी झंडी दिखाकर कैंडल मार्च को रवाना किया.

कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का समापन शहर की हृदय स्थली गांधी चौक पर किया गया. वहीं जमुनी लाल कॉलेज, हाजीपुर में सेमिनार को आयोजन किया गया. सेमिनार की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजयेंद्र नारायण ने की तथा संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रामानंद सिंह ने किया.
डॉ सिंह ने कहा कि लोगों के अधिकारों को पहचान देने और वजूद को अस्तित्व में लाने के लिए जारी हर लड़ाई को मानवाधिकार दिवस ताकत देता है. सेमिनार में कॉलेज के राजनीति शास्त्र के डॉ रजनीश कुमार, रसायन शास्त्र के डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह, जीव विज्ञान की डॉ निधि रस्तोगी ने भी अपने विचार रखें.
मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान, वैशाली जिला शाखा के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन चौधरी की अध्यक्षता में प्रतिष्ठान के कचहरी रोड स्थित कार्यालय मानवाधिकार दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. सभा का संचालन महुआ प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद प्रभाकर ने किया. इधर वैशाली जिला कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार के बैनर तले मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की समाज में भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता श्यामनाथ सुमन ने की तथा संचालन बिहार राज्य किसान सभा के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता संजीव कुमार ने किया. विषय प्रवेश कांग्रेस विधि सेल के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता मुकेश रंजन ने की. वहीं टैगोर किड्स एंड हाइस्कूल में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर चित्र कला, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत न्यायिक पदाधिकारी अब्दुल रहीम और राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के किशलय किशोर ने किया. उधर भाकपा माले ने एनआरसी व विश्वविद्यालयों में छात्रों व अध्यापकों पर हो रहे हमले तथा महंगी शिक्षा व्यवस्था के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम से आक्रोश मार्च निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें