हाजीपुर : संरक्षित ट्रेन परिचालन की दिशा में एक अभिनव कदम उठाते हुए परिचालन दक्षता में सुधार के उद्देश्य से मंगलवार को महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने सामान्य एवं सहायक नियमों पर आधारित एंड्रायड एप लांच किया. इसका उपयोग रेल परिचालन से जुड़े रेलकर्मी कर पायेंगे. संपूर्ण भारतीय रेल में परिचालन नियमों से संबंधित यह अपनी तरह का पहला मोबाइल एप है.
Advertisement
रेलवे महाप्रबंधक ने एंड्रायड मोबाइल एप किया लांच
हाजीपुर : संरक्षित ट्रेन परिचालन की दिशा में एक अभिनव कदम उठाते हुए परिचालन दक्षता में सुधार के उद्देश्य से मंगलवार को महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने सामान्य एवं सहायक नियमों पर आधारित एंड्रायड एप लांच किया. इसका उपयोग रेल परिचालन से जुड़े रेलकर्मी कर पायेंगे. संपूर्ण भारतीय रेल में परिचालन नियमों से संबंधित यह […]
वर्तमान में संरक्षित रेल परिचालन एवं उससे जुड़े रेलकर्मी जैसे लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, चालक, गार्ड आदि की सुविधा के लिए उन्हें रेल परिचालन के सामान्य एवं सहायक नियमों से संबंधित एक पुस्तिका उपलब्ध करायी जाती है, जो काफी मोटी होती है, परंतु अब इस पुस्तिका को एंड्राएड एप के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें रेल परिचालन से संबंधित सामान्य एवं सहायक नियमों के साथ-साथ कई नये फीचर भी शामिल किये गये हैं.
इस एप के माध्यम से रेलकर्मी वर्तमान में लागू परिचालन नियमों एवं समय-समय पर आनेवाले संशोधनों से अवगत हो सकेंगे. इसमें सर्च विकल्प भी मौजूद रहेंगे. इसे उपयोगी एवं आकर्षक बनाने के लिए संभावित प्रश्नों को उत्तर के साथ समाहित किया जायेगा. इस एप के माध्यम से रेलकर्मी परिचालन नियमों के संबंध में प्रश्न पूछ पायेंगे जिसका संबंधित विभाग द्वारा जवाब दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement