सुरक्षा को लेकर एसपी को दिया आवेदन

हाजीपुर : पातेपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर मोदह गांव निवासी मो अब्बास ने अपनी पुत्री की हत्या के आरोपित की गिरफ्तार व अपनी सुरक्षा को लेकर एसपी को दिया आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में मो अब्बास बताया है कि पातेपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव निवासी विश्वजीत कुमार ने मो अब्बास की पुत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2019 6:44 AM

हाजीपुर : पातेपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर मोदह गांव निवासी मो अब्बास ने अपनी पुत्री की हत्या के आरोपित की गिरफ्तार व अपनी सुरक्षा को लेकर एसपी को दिया आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में मो अब्बास बताया है कि पातेपुर थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव निवासी विश्वजीत कुमार ने मो अब्बास की पुत्री को अपहरण कर लिया था. इस संबंध में मो अब्बास ने संबंधित थाने में अपनी पुत्री का अपहरण का मामला भी दर्ज किराया था.

बीते 28 नवंबर को सदर थाना क्षेत्र दिग्घी गांव स्थित एक घर में चांदनी नाम की एक गर्भवती लड़की की हत्या की खबर एक दैनिक अखबार छपने के बाद जब मो अब्बास के परिजन पहुंचे तो वह मृतका उनकी पुत्री थी. विश्वजीत मेरी पुत्री का नाम चादंनी और अपना नाम अंकित बता कर सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी लालपोखर निवासी जगनारायण राय के घर पर किराये के मकान में रह रहा था.
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि विश्वजीत मेरी पुत्री का अपहरण कर यौन शोषण किया, जब वह गर्भवती हो गयी तो साक्ष्य छिपाने के लिए उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से मकान मालिक जगनारायण राय के लिखित बयान पर विश्वजीत कुमार के खिलाफ सदर थाने में मामला भी दर्ज किया गया था. घटना के बाद से ही विश्वजीत कुमार के परिवार के सदस्य के द्वारा मृतका के घर वालों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version