भगवानपुर में हथियार के बल पर 2.30 लाख लूटे

भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बाइक सवार युवक से 2.30 लाख रुपये लूट लिया. अपराधियों के भागने के बाद पीड़ित युवक बेलसर थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव निवासी चतुर्भुज पंडित का पुत्र मनीष पंडित ने थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 7:07 AM

भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बाइक सवार युवक से 2.30 लाख रुपये लूट लिया.

अपराधियों के भागने के बाद पीड़ित युवक बेलसर थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव निवासी चतुर्भुज पंडित का पुत्र मनीष पंडित ने थाना पर पहुंच कर पुलिस को इसकी सूचना दी. लूट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सकते में आ गयी.
पीड़ित युवक जिस वक्त शिकायत लेकर पहुंचा था, उस वक्त एसपी व एसडीपीओ थाना पर ही मौजूद थे. मुजफ्फरपुर आइजी थोड़ी देर पहले ही थाना से निकले थे. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उसने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हाजीपुर शाखा से 2.30 रुपये की निकासी की थी.
रुपये की निकासी के बाद वह बाइक से अपने घर लौट रहा था. जैसे ही वह एनएच 22 पर भगवानपुर थाने वारिसपुर गांव के निकट स्थित पूर्व मंत्री वीणा शाही के पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर उसकी बाइक को रोक लिया. बाइक रुकते ही अपराधियों ने उससे 2.30 लाख रुपये लूट लिया तथा उससे मोबाइल छीन कर उसे पटक कर फोड़ दिया. अपराधियों ने उसकी बाइक की चाबी को भी कुछ दूर फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मालूम हो कि यह घटना तब घटी जब भगवानपुर थाना से एक अपराधी के भागने की सूचना पर मुजफ्फरपुर आइजी गणेश कुमार, एसपी जगुनाथ रेड्डी, एसडीपीओ राघव दयाल, एसआइटी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी भगवानपुर पहुंचे हुए थे. पुलिस कस्टडी से भागे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version