हाजीपुर : नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने समेत अन्य मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी, जिला इकाई के बैनर तले सोमवार को शहर के गांधी चौक पर धरना दिया गया. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष बैकुंठनाथ साह ने की.
Advertisement
मांगों को ले जअपा ने दिया धरना
हाजीपुर : नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने समेत अन्य मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी, जिला इकाई के बैनर तले सोमवार को शहर के गांधी चौक पर धरना दिया गया. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष बैकुंठनाथ साह ने की. कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश रंजन ने संचालन किया. धरनास्थल […]
कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश रंजन ने संचालन किया. धरनास्थल पर सभा में बोलते हुए जअपा के प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई, बेरोजगारी, महिला-बच्चियों की सुरक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए विवादास्पद मुद्दों को सामने ला रही है. नागरिकता संशोधन कानून से देश में अराजकता फैल रही है.
इस बिल की वापसी को लेकर आंदोलन तेज किया जायेगा. मौके पर 19 दिसंबर को बिहार बंद सफल बनाने का एलान किया गया. कार्यक्रम में मनोज कुमार राय, सुनील राय, सुनीता सिंह, रमेश गुप्ता, लीटर गोप, राजू यादव, रामानंद यादव, सुरेंद्र चौरसिया, अभिजीत शर्मा, दिनेश कुमार, चंदन यादव, रीतेश रंजन, मेवालाल राय, विशाल यादव समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा
पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. छह सूत्री मांगों में कैब को वापस लेने, महंगाई पर रोक लगाने, जिले और राज्य में हत्या, दुष्कर्म के आरोपितों को स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने, नल-जल और गली-नाली योजना में गड़बड़ी की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने, निजी विद्यालयों में मनमानी फीस वृद्धि पर रोक लगाने, किसानों की फसल की खरीद सुनिश्चित करने की मांग शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement