वैशाली में सीएसपी संचालक से Rs 3.50 लाख व बाइक लूटे

वैशाली : थाना क्षेत्र के लालगंज-जतकौली मुख्य मार्ग पर मतैया के समीप सोमवार की सुबह हथियार के बल पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने एसबीआइ के सीएसपी संचालक से 3.50 लाख रुपये, बाइक व मोबाइल लूट लिया. यह घटना उस समय घटी जब लालगंज पुरखौली निवासी सीएसपी संचालक गुड्डू कुमार अपने घर से वैशाली थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2019 6:59 AM

वैशाली : थाना क्षेत्र के लालगंज-जतकौली मुख्य मार्ग पर मतैया के समीप सोमवार की सुबह हथियार के बल पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने एसबीआइ के सीएसपी संचालक से 3.50 लाख रुपये, बाइक व मोबाइल लूट लिया. यह घटना उस समय घटी जब लालगंज पुरखौली निवासी सीएसपी संचालक गुड्डू कुमार अपने घर से वैशाली थाना के मदरना स्थित अपने सीएसपी जा रहा था.

अपराधियों के भागने के बाद सीएसपी संचालक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर वहां आसपास के लोग जुट गये. घटना की सूचना वैशाली थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस वैशाली थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. घटना के संबंध में गुड्डू कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह 7.25 बजे अपने घर से मदरना के लिए बाइक से निकला था.
जैसे ही वह मतैया गांव के प्रिया रानी आरओ वाटर प्लांट के समीप पहुंचा कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक को रोक लिया. बाइक रुकते ही तीनों अपराधियों ने उसे घेर लिया तथा उसके ऊपर पिस्टल तान दी. एक अपराधी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया.
इसके बाद उसकी पॉकेट से मोबाइल, बाइक की डिक्की में एक झोले में रखा 3.50 लाख रुपये और बाइक लूटकर भाग निकले. उसके शोर मचाने पर वहां आसपास के लोग जुट गये और इसकी सूचना पुलिस को दी. मिली जानकारी के अनुसार गुड्डू कुमार लालगंज स्थित स्टेट बैंक की शाखा में कैजुअल मजदूर के रूप में काम करता है.
मदरना स्थित सीएसपी भी उसी के नाम से आवंटित है. सीएसपी कर्मी मतैया निवासी विक्की कुमार व झिटकहिया निवासी पूजा कुमारी ने बताया कि गुड्डू कुमार जिनके नाम से सीएसपी आवंटित है, वे प्रतिदिन सुबह पैसा मदरना सीएसपी शाखा में पहुंचा जाते हैं और फिर शाम में टोटल कैश अपने साथ ले जाते हैं. लूट की घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मंजर आलम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version