हाजीपुर : हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग के पानहाट के समीप सोमवार की सुबह दो ऑटो की टक्कर में एक ऑटो सवार व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
Advertisement
दो ऑटो की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
हाजीपुर : हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग के पानहाट के समीप सोमवार की सुबह दो ऑटो की टक्कर में एक ऑटो सवार व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक संजय गिरी (40) मोतिहारी जिले के सेमरा गांव निवासी रामएकबाल गिरी का पुत्र था. जबकि घायल रविभूषण मोतीहारी जिला के रामेश्वर […]
मृतक संजय गिरी (40) मोतिहारी जिले के सेमरा गांव निवासी रामएकबाल गिरी का पुत्र था. जबकि घायल रविभूषण मोतीहारी जिला के रामेश्वर साह का पुत्र है. मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के पानहाट के समीप हाजीपुर से पटना की ओर जा रही दो ऑटो ओवरटेक करने के क्रम में आपस में टकरा गयी और एक ऑटो पलट गयी. जिसे ऑटो सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये.
हालांकि जब तक लोग जुटते एक ऑटो चालक मौके से फरार हो चुका था. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना औद्योगिक थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही औद्योगिक थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल दोनों को लेकर सदर अस्पताल लेकर आयी. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने संजय गिरी को मृत बताया.
मृतक के पास से मिले आइकार्ड से उसकी पहचान की गयी. इधर मृतक के घर पर मौत की खबर मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement