सराय में ट्रकचालक की गोली मारकर हत्या, प्राथमिकी दर्ज
सराय/भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के सराय-बेलकुंडा रोड में अपराधियों ने एक बाइक सवार की गोली मार कर हत्या कर दी. उसकी हत्या के बाद अपराधी मोबाइल व उसके पास रहे कुछ रुपये लूट कर भाग निकले. मृतक रामबालक राय राजापाकर थाना क्षेत्र के राजापाकर दक्षिणी टोला निवासी जयमंगल राय का पुत्र […]
सराय/भगवानपुर : सराय थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के सराय-बेलकुंडा रोड में अपराधियों ने एक बाइक सवार की गोली मार कर हत्या कर दी. उसकी हत्या के बाद अपराधी मोबाइल व उसके पास रहे कुछ रुपये लूट कर भाग निकले.
मृतक रामबालक राय राजापाकर थाना क्षेत्र के राजापाकर दक्षिणी टोला निवासी जयमंगल राय का पुत्र था. वह सराय थाना क्षेत्र के मुंसरपुर गांव निवासी अवधेश राय का ट्रक चलाता था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इस मामले में मृतक के भाई रामबच्चन राय ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सराय थाने की पुलिस को आवेदन दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह रविवार की शाम भी वह सराय बाजार में ट्रक लगा कर, ट्रक मालिक की बाइक से अपने घर राजापाकर के लिए चला था. रास्ते में धरमपुर गांव के माल गोदाम के समीप अपराधियों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी व मोबाइल व लगभग 25 सौ रुपये लूट लिया.
जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो मृतक की पत्नी ने फोन से ट्रक मालिक को इसकी सूचना दी. ट्रक मालिक अन्य लोगों के साथ उसकी खोजबीन शुरू की. सराय-बेलकुंडा मार्ग पर उसके शव पर लोगों की नजर पड़ी. इसकी सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गये. बाइक उसके शव के पास ही पड़ी हुई थी. सूचना पर सराय थाने के सहायक अवर निरीक्षक हरिनारायण चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष धर्मजीत महतो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि रामबालक राय रविवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे सराय बाजार में ट्रक खड़ी कर बाइक से घर के लिए चला था. रास्ते में अपराधियों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. उसकी बाइक भी घटनास्थल से ही बरामद हुई है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.