ट्रक के धक्के से साइकिल सवार दो बहनें जख्मी, एक गंभीर
भगवानपुर : भगवानपुर-लालगंज मार्ग पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ चौक के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से कोचिंग जा रही दो बहनें गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ट्रक के धक्के से जख्मी छात्रा प्रिति कुमारी व अमृता कुमारी भगवानपुर थाने के सहथा गांव निवासी अरविंद पंडित की पुत्री बतायी गयी […]
भगवानपुर : भगवानपुर-लालगंज मार्ग पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ चौक के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से कोचिंग जा रही दो बहनें गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ट्रक के धक्के से जख्मी छात्रा प्रिति कुमारी व अमृता कुमारी भगवानपुर थाने के सहथा गांव निवासी अरविंद पंडित की पुत्री बतायी गयी हैं.
गंभीर रूप से घायल छात्रा प्रीति को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए लालगंज के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद वहां से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. लेकिन वहां से भी उसे गंभीर स्थिति पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन परिजनों ने उसे पटना में एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया है.
वहीं उसकी बहन अमृता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर में भर्ती कराया गया, जहां से उसे भी बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यह घटना उस वक्त घटी जब दोनों बहनें साइकिल से रोहुआ चौक स्थित कोचिंग में पढ़ने जा रही थी. उसी दौरान रोहुआ चौक के आगे उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप तेजी से आ रहे ट्रक के चालक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी और ट्रक छोड़ कर भाग निकला. इसकी सूचना भगवानपुर थाने की पुलिस को दी गयी.
घटना से आक्रोशित लोगों ने भगवानपुर-लालगंज मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया. लोगों के शांत होने के बाद पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले गयी. इस मामले में छात्रा के चचेरे भाई नारेंद्र पंडित ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.