पूर्व विधायक पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे
हाजीपुर : बिदुपुर थाने के पानापुर धर्मपुर में मंगलवार की शाम एक श्राद्धकर्म में शामिल होने गये महनार के पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह पर दर्जनों हमलावरों ने जानलेवा हमला किया. विधायक के समर्थकों ने किसी तरह उनकी जान बचायी तथा इसकी सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर […]
हाजीपुर : बिदुपुर थाने के पानापुर धर्मपुर में मंगलवार की शाम एक श्राद्धकर्म में शामिल होने गये महनार के पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद सिंह पर दर्जनों हमलावरों ने जानलेवा हमला किया. विधायक के समर्थकों ने किसी तरह उनकी जान बचायी तथा इसकी सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस उन्हें अपनी सुरक्षा में वहां से बिदुपुर थाने ले आयी.
घटना के संबंध में पूर्व विधायक ने बताया कि वे बिदुपुर थाने के पानापुर धर्मपुर में रघुवंश प्रसाद राही के यहां श्राद्ध कर्म में शामिल होने गये थे. वहां कुणाल सिंह और कुंदन सिंह ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ उन पर हमला कर दिया. इस दौरान पूर्व विधायक पर गोली भी चलायी गयी. पूर्व विधायक ने बताया कि उनके समर्थकों ने किसी तरह उनकी जान बचायी. सूचना पर पहुंची बिदुपुर पुलिस उन्हें अपनी सुरक्षा में बिदुपुर थाना ले गयी.