7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरने के माध्यम से जताया विरोध

महुआ : बाजार के गांधी स्मारक परिसर में जनतांत्रिक विकास पार्टी के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना-प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने देश में नागरिकता संशोधन बिल लागू किये जाने तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अभी तक नहीं दिये जाने पर विरोध जताया. पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश पटेल के नेतृत्व […]

महुआ : बाजार के गांधी स्मारक परिसर में जनतांत्रिक विकास पार्टी के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना-प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने देश में नागरिकता संशोधन बिल लागू किये जाने तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अभी तक नहीं दिये जाने पर विरोध जताया.

पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश पटेल के नेतृत्व में आयोजित धरना में शामिल युवा जिलाध्यक्ष विनय कुमार, जिला प्रवक्ता अमोद प्रसाद, डॉ आरएस भर्ती, चंदन कुमार सिंह, अविनाश कुमार यादव, अंशु माली, राजू कुमार, राजीव यादव, राजेश कुमार, प्यारेलाल के साथ अन्य लोगों ने कैब बिल का विरोध जताते हुए केंद्र सरकार से विशेष दर्जा देने की मांग की.
वहीं गोविंदपुर पंचायत के पौड़ हुसेनीपुर गांव में आयोजित हिंदू जागरण मंच की बैठक में शामिल कार्यकताओं ने नागरिकता संसोधन बिल लागू किये जाने पर इसे देश हित के लिये बड़ा फैसला बताया है. बैठक में मंच के प्रदेश संयोजक विनोद यादव, चंदेश्वर सिंह, कृष्णकांत सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.
हाजीपुर. सीसीए एनआरसी के खिलाफ राजद की ओर से 21 दिसंबर को आहूत बिहार बंद को सफल बनाने के लिए बुधवार को कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी गयी.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष पंछीलाल राय ने कहा कि बंद में राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं की असुरक्षा आदि मुद्दों को शामिल किया गया है. मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल चंद्र कुशवाहा, नगर अध्यक्ष सुभाष कुमार निराला, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, पप्पु कुशवाहा, रवि कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये.
उधर जिले के भगवानपुर में राजद नेता केदार प्रसाद यादव और मंजू सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. उमेश प्रधान, वैद्यनाथ राय, विकास कुमार, राहुल कुमार, राजेश चंद्रवंशी, होरिल महतो, मो मुन्ना, मो सुल्तान समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
जअपा ने की बंद की तैयारी
हाजीपुर. सीएए की वापसी समेत अन्य मुद्दों को लेकर गुरुवार को बिहार बंद की सफलता को लेकर जन अधिकारी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष बैकुंठनाथ साह ने की.
कार्यकारी जिलाध्यक्ष राकेश रंजन ने संचालन किया. बैठक में बंद को प्रभावी बनाने के लिये सुबह से ही सड़क पर उतरने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें