11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलिंपियाड परीक्षा में 199 परीक्षार्थी शामिल

हाजीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की ओर से बुधवार को ओलिंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन चौरसिया राजकिशोर महाविद्यालय में किया गया. जिले के 54 विद्यालय से दो-दो परीक्षार्थी ओलिंपियाड परीक्षा में शामिल हुए. प्रतियोगिता परीक्षा में गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय पर आधारित 100 नंबर के वस्तुनिष्ठ […]

हाजीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की ओर से बुधवार को ओलिंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन चौरसिया राजकिशोर महाविद्यालय में किया गया. जिले के 54 विद्यालय से दो-दो परीक्षार्थी ओलिंपियाड परीक्षा में शामिल हुए. प्रतियोगिता परीक्षा में गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय पर आधारित 100 नंबर के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये. प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पहले से ही छात्र-छात्राओं को भीड़ जुट गयी थी.

प्रतियोगिता परीक्षा में जिले के सभी विद्यालयों से कुल 319 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, लेकिन परीक्षा के दिन कुल 199 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम पाली गणित की परीक्षा में 114 में से 91, दूसरी पाली विज्ञान में 114 में से 100 और तीसरी पाली अंग्रेजी में91 में से 88 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी. परीक्षा होने से एक घंटा पहले ही 10 बजे परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी जुट गये थे. परीक्षा तीन पाली में संचालित की गयी.
प्रथम पाली में गणित विषय 11 बजे से 12 तक, दूसरी पाली विज्ञान विषय 12 से 1 बजे तक और तीसरी पाली अंग्रेजी विषय 2 से 3 बजे तक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. ओलिंपियाड परीक्षा ओमएआर पर आधारित प्रश्न था. परीक्षा के लिए दशम के छात्र-छात्राएं ही प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए. प्रतियोगिता परीक्षा में सभी विद्यालयों के एचएम के साथ छात्र-छात्राएं आकर परीक्षा दी.
ओलिंपियाड प्रतियोगिता का सफल स्वच्छ ए‍वं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए कविता कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, विभा कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी वैशाली, और चौरसिया राजकिशोर महाविद्यालय के प्राचार्य को केंद्राधीक्षक डॉ सुधांशु प्रसाद चौरसिया उपस्थित थे.
वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की ओर दो दिवसीय आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में पहले दिन बुधवार को ओलिंपियाड परीक्षा आयोजन हुआ. दूसरे दिन के क्विज परीक्षा का आयोजन स्थगित कर दिया गया. गुरुवार को बिहार बंद को लेकर क्विज प्रतियोगिता स्थगित कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें