हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों का धरना शुरू
हाजीपुर : हाजीपुर के प्रमुख हार्डवेयर व्यवसायी पंकज चौधरी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजन गुदरी बाजार में ही धरने पर बैठ गये. उनकी पत्नी ने अनशन शुरू कर दिया है. परिजन पटना व वैशाली पुलिस की कार्यशैली से काफी खफा हैं. मालूम हो कि हाजीपुर के प्रमुख हार्डवेयर व्यवसायी नगर थाना […]
हाजीपुर : हाजीपुर के प्रमुख हार्डवेयर व्यवसायी पंकज चौधरी के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित परिजन गुदरी बाजार में ही धरने पर बैठ गये. उनकी पत्नी ने अनशन शुरू कर दिया है. परिजन पटना व वैशाली पुलिस की कार्यशैली से काफी खफा हैं.
मालूम हो कि हाजीपुर के प्रमुख हार्डवेयर व्यवसायी नगर थाना के गुदरी बाजार के रहने वाले पंकज चौधरी की अपराधियों ने बीते 15 दिसंबर की रात पटना में हत्या कर दी थी. पुलिस ने उनके शव को दीदारगंज एनएच 30 के समीप से बरामद किया था. मृतक के भाई संतोष चौधरी ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. नामजद प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित मृतका की पत्नी रंजना जायसवाल अनशन पर बैठ गयी है.
उनकी मां रामकेसी देवी, बड़े भाई संतोष चौधरी, छोटे भाई चंदन चौधरी, राहुल चौधरी, संजीव चौधरी, संजीत चौधरी साथ ही मृतक के छोटे-छोटे भतीजे-भतीजी भी धरना पर बैठ गये हैं. परिजनों का कहना है कि जबतक उन्हें न्याय नहीं मिलता है तब तक वे सभी धरने पर बैठे रहेंगे. इधर व्यवसायी के हत्यारों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं होने से व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है.