बेटी की शादी का रिश्ता तय करने बेटे के साथ जा रहे थे रामनाथ चौधरी, बस ने कुचला
सराय/भगवानपुर (वैशाली) : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सदर थाना के एकारा के समीप बेटी की शादी का रिश्ता तय करने जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को बस ने कुचल दिया.
इसमें उनकी मौत हो गयी. बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि पिता ने पीएमसीएच ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा. सदर थाने के शुभई गांव के रहने वाले रामनाथ चौधरी अपने बेटे 18 वर्षीय प्रिंस के साथ एकारा के समीप जा रहे थे. इस सड़क हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दो बसों एवं एक ट्रक में आग लगा दी.
सूचना पाकर सदर थाने की पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ राघव दयाल पहुंचे. मामले को शांत कराया. आगजनी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. रामनाथ चौधरी हाजीपुर डाकघर में डाकपाल थे. बेटे प्रिंस के साथ बाइक से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. एकारा के समीप मुजफ्फरपुर से आ रही तेज रफ्तार बस ने दोनों को रौंद दिया.