हाजीपुर : कांग्रेस नेता के हत्या मामले में दो अज्ञात पर प्राथमिकी

हाजीपुर : युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव राकेश कुमार यादव की गोली मारकर हत्या मामले में नगर थाने में मृतक के पिता देवेन्द्र राय ने अज्ञात दो अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में बताया कि उनके पुत्र राकेश कुमार यादव की हत्या किसी साजिश की तहत की गयी है. इधर राकेश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2019 8:28 AM

हाजीपुर : युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव राकेश कुमार यादव की गोली मारकर हत्या मामले में नगर थाने में मृतक के पिता देवेन्द्र राय ने अज्ञात दो अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में बताया कि उनके पुत्र राकेश कुमार यादव की हत्या किसी साजिश की तहत की गयी है. इधर राकेश के हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वैशाली एसपी जगुनाथ रेड्डी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

दो को भेजा गया जेल : राकेश यादव की हत्या के विरोध में गांधी चौक पर प्रदर्शन कर रहे लोजपा पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रभात सिंह चौहान और शुभांग कुमार को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया था. रविवार को दोनों को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.

उपद्रव में 12 नामजद और 300 अज्ञात पर प्राथमिकी

कांग्रेस नेता राकेश कुमार यादव की हत्या के बाद उग्र लोगों द्वारा तोड़फोड़, आगजनी व रोड़ेबाजी करने के मामले में नगर थाने में तीन अलग-अलग मामलों में 12 नामजद व 300 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

हत्या के विरोध में शहर में निकाला गया मार्च

कांग्रेस नेता राकेश यादव के हत्या के विरोध में रविवार को एक शांतिपूर्ण श्रद्धांजलि मार्च का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि मार्च शहर के जनता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बसावन सिंह इंदौर स्टेडियम से गांधी चौक तक निकाला गया. श्रद्धांजलि मार्च में सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी वर्ग के लोग एवं राजनेताओं के साथ-साथ आम जनता शामिल हुए. उन्होंने प्रशासन एवं सरकार से अविलंब स्व राकेश कुमार यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. उसके बाद गांधी चौक पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया.

Next Article

Exit mobile version