माइक्रो ऑब्जर्वरों को चुनाव प्रेक्षक ने दी जानकारी
निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया से कराया गया अवगत नक्सल प्रभावित 82 बूथों पर रहेगा अर्धसैनिक बल हाजीपुर : हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 21 अगस्त को होनेवाले उपचुनाव के मतदान में क्षेत्र के नक्सल प्रभावित 82 मतदान केंद्रों पर एक पुलिस अधिकारी और आठ अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जायेगा. क्षेत्र में कुल […]
निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया से कराया गया अवगत
नक्सल प्रभावित 82 बूथों पर रहेगा अर्धसैनिक बल
हाजीपुर : हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 21 अगस्त को होनेवाले उपचुनाव के मतदान में क्षेत्र के नक्सल प्रभावित 82 मतदान केंद्रों पर एक पुलिस अधिकारी और आठ अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जायेगा.
क्षेत्र में कुल 237 मतदान केंद्र 168 भवनों में बनाये गये हैं, जिनमें 64 भवनों में बनाये गये 82 बूथ नक्सल प्रभावित के रूप में चिह्न्ति किये गये हैं. इसके अतिरिक्त 54 भवनों में बनाये गये 94 बूथ संवेदनशील चिह्न्ति किये गये हैं. यह जानकारी एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी एवं एडीएम डॉ उमाशंकर मंडल ने बुधवार की शाम आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में दी.
अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव में स्वच्छ और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए 10 कंपनी सीआरपीएफ, चार कंपनी बीएमपी, 1076 जिला बल के जवान तथा 353 पुलिस पदाधिकारियों को लगाया जा रहा है. फिलहाल एसटीएफ चीता कंपनी हाजीपुर आ चुकी है. इस बार सभी मतदान केंद्रों पर एक-एक सिपाही को मतदाताओं को कतारबद्ध कराने के लिए तैनात किया जा रहा है.
साथ ही कुल 19 सेक्टरों को आठ भागों में बांटा गया है. छह जोनल मजिस्ट्रेट तथा पांच रसिंग टीम बनायी गयी हैं.
प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न् दिये गये : हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 21 अगस्त को होनेवाले उपचुनाव में प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न् का आवंटन कर दिया गया है. अपर समाहर्ता सह निर्वाची अधिकारी डॉ उमाशंकर मंडल ने बताया कि नामांकन पत्र वापसी के अंतिम दिन भी कोई नामांकन वापस नहीं लिये जाने के बाद मैदान में बचे सभी 15 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न् आवंटित कर दिया गया.
राष्ट्रीय दलों में भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह को कमल, जदयू के राजेंद्र राय को तीर, भाकपा माले के प्रदीप राय को पतंग, निर्दलीय देव कुमार चौरसिया को एयर कंडीशनर, चतुभरुवन प्रसाद को गुब्बारा, मनोज कुमार गुप्ता को कप-प्लेट, किशोर कुमार को छड़ी, धर्मवीर राय को फलों से युक्त टोकरी, नरेश कुमार पासवान को ऑटोरिक्शा, निशांत गांधी को सिलाई मशीन, पूनम देवी को अलमारी, रत्नेश कुमार को कांच का गिलास, शिवरंजन कुमार को बल्लेबाज, सुनील कु मार शर्मा को बल्ला और सुनील कुमार को बैटरी-टॉर्च का चिह्न् प्रस्तावित किया गया है.