महुआ : अनुमंडल मुख्यालय बाजार के राम राय महुआ में स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार की सुबह 10 बजे के करीब प्रार्थना समाप्त होते ही विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का दो गुट आपस में ही भिड़ गये, जिस कारण घंटों हुए हो-हंगामा व हाथापाई से विद्यालय में नामांकित बच्चों के बीच अफरा-तफरी मची रही.
शिक्षकों द्वारा की गयी हो-हंगामा सुन दौड़े स्थानीय ग्रामीणों ने स्थिति को नियंत्रित किया. अन्यथा एक बड़ी घटना घट सकती थी. मिली जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय के कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ सियाराम शास्त्री एक माह बीत जाने के बाद भी नये प्रधानाध्यापक राजेश्वर प्रसाद भक्त को न तो पदभार दी गयी और न कार्यालय.
जिस कारण उक्त विद्यालय में शिक्षकों का दो गुट बन चुका है. इसी को लेकर बुधवार को दो गुट आमने-सामने आ गये और बच्चों के समक्ष ही जम कर हो हल्ला एवं हाथापाई तक कर बैठे.