अनियंत्रित हो बालू लदा ट्रक खाई में गिरा
तरैया/डोरीगंज(छपरा) : थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव में ब्रम्हा सती स्थान के समीप एसएच 73 पर टर्निंग पर बुधवार की रात बालू लदा ट्रक खाई में लुढक गया व चारों खाने चित हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात करीब एक बजे ट्रक चालक को झपकी आ गयी और ट्रक टर्निंग पर बिजली […]
तरैया/डोरीगंज(छपरा) : थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव में ब्रम्हा सती स्थान के समीप एसएच 73 पर टर्निंग पर बुधवार की रात बालू लदा ट्रक खाई में लुढक गया व चारों खाने चित हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात करीब एक बजे ट्रक चालक को झपकी आ गयी और ट्रक टर्निंग पर बिजली पोल तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गया.
ट्रक का आगे वाला हिस्सा नीचे गड्ढे में रहने के कारण व ट्रक चारों खाने चित हो जाने के कारण चालक व उपचालक उसमें दब गये थे. आवाज सुन बगल से लोग दौड़े व सीसा तोड़कर चालक व उपचालक को बाहर निकाला.
बैट्री और इंजन से दबने के कारण दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. लोगों ने चालक व उपचालक को निजी चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराया व बेहतर इलाज के लिए छपरा भेज दिया. डोरीगंज संवाददाता के अनुसार छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर आये दिन लगातार जाम से बेहाल लोगों का दर्द अब शब्दों में भी बयां कर पाना मुश्किल है.
वहीं दूसरी ओर इस जाम के कारण सड़क हादसे भी अब आम बात हो चुके है. जाम के दौरान अक्सर किनारे से होकर निकलने के चक्कर में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. गुरुवार की देर शाम बालू लदा ट्रक घेघटा मेला के समीप पलट गया. इस दौरान चालक व खलासी बाल बाल बचे. बता दे कि वहीं इस घटना से दो दिन पूर्व रौजा पोखरा के समीप बालू लदा एक ट्रक पलट गया, जिसमें चालक व खलासी तो सकुशल बच गये.