वैशाली में पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, हंगामा

आक्रोशित लोगों ने महुआ-हाजीपुर पथ को किया जाम महुआ (वैशाली) : महुआ थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में अपराधियों ने दरवाजे पर चढ़ कर पंचायत समिति सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों को जुटते देख बाइक सवार अपराधी भाग निकले. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 9:41 AM

आक्रोशित लोगों ने महुआ-हाजीपुर पथ को किया जाम

महुआ (वैशाली) : महुआ थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में अपराधियों ने दरवाजे पर चढ़ कर पंचायत समिति सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों को जुटते देख बाइक सवार अपराधी भाग निकले. मृत मनीष कुमार (32) महुआ थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी सुबन सिंह का पुत्र था.

इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने महुआ-हाजीपुर मार्ग के कुतुबपुर गांव के पास सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. कन्हौली विशनपरसी पंचायत के समिति सदस्य सह पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठ कर अखबार पढ़ रहे थे. इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार अपराधी मनीष के घर पर चढ़ पर मनीष पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जहां एक गोली मनीष के सर पर और तीन गोली कर गर्दन के नीचे लगी. गोली लगते ही मनीष खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा.

इधर गोली की आवाज आस-पास के लोगों को जुटते देख बाइक सवार अपराधी भाग निकले. इस दौरान आपराधियों ने एक अन्य व्यक्ति उपेंद्र राय पर भी गोली चलायी, लेकिन वह दरवाजे के बगल में गढ़े में कूद जाने से बाल-बाल बच गये. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने मनीष के शव को हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के कुतुबपुर गांव समीप सड़क पर रखकर यातायात बाधित कर दिया. इसके कारण हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर छोटे और बड़े वाहनों की लंबी लइाने लग गयी.

Next Article

Exit mobile version