profilePicture

मामूली विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार

हाजीपुर (महुआ बाजार) : बिहार के हाजीपुर में बसनही थाना क्षेत्र के महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत के वार्ड 13 दोतारामें बीती रात रास्ता विवाद में किसान अंबिक मंडल (50 वर्षीय) को मामूली कहासुनी में गांव के ही युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बसनहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 4:00 PM
an image

हाजीपुर (महुआ बाजार) : बिहार के हाजीपुर में बसनही थाना क्षेत्र के महुआ उत्तरबाड़ी पंचायत के वार्ड 13 दोतारामें बीती रात रास्ता विवाद में किसान अंबिक मंडल (50 वर्षीय) को मामूली कहासुनी में गांव के ही युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बसनहीं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है.

इधर, मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मालूम हो कि किसान अमित मंडल अपने दरवाजे पर ही खाना खाकर बैठे हुए थे.तभी गांव के ही तीन युवक बाइक पर सवार होकर आये और गाली गलौज करने लगे. इस पर अंबिक मंडल ने उक्त तीनों युवक को पूछा, गाली क्यों दे रहे हो. इतना बोलते ही मुकेश मंडल पिता गुचो मंडल ने कमर से अवैध हथियार निकालकर गले में गोली मार दी.गोली लगते ही अंबिक मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और एक अपराधी मिथुन कुमार को जमकर पिटाई करदी.फिर पुलिस के हवाले कर दिया. तलाशी के दौरान मिथुन कुमार के जेब से तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. जिसे पुलिस ने सुरक्षित रख लिया है और उसका सदर अस्पताल सहरसा में इलाज चल रहा है.

वहीं, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद एक आरोपी अनूप मंडल उर्फ बुचो मंडल को गिरफ्तार कर लिया.अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र ने आवेदन दिया है, जिसमें आठ लोगों को नामजद किया गया है.जिनमें दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version