अमीन संघ की बैठक संपन्न
भगवानपुर : अखिल भारतीय अमीन संघ की जिला स्तरीय बैठक भगवानपुर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता अमीन रामछवीला तिवारी ने की. बैठक में मुख्य रूप से बिहार सरकार द्वारा 1767 अमीन पद पर बहाली में प्रशिक्षित अमीन को ही बहाल करने एवं उम्र सीमा में छुट देने के लिए मांग किये जाने की निर्णय […]
भगवानपुर : अखिल भारतीय अमीन संघ की जिला स्तरीय बैठक भगवानपुर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता अमीन रामछवीला तिवारी ने की. बैठक में मुख्य रूप से बिहार सरकार द्वारा 1767 अमीन पद पर बहाली में प्रशिक्षित अमीन को ही बहाल करने एवं उम्र सीमा में छुट देने के लिए मांग किये जाने की निर्णय लिया गया.
बैठक में सरकार से यह भी मांग करने का निर्णय लिया गया कि चल रही अमीन बहाली प्रक्रिया में प्रशिक्षित को प्राथमिकता दी जाये. प्रशिक्षण प्राप्त अमीनों का कहना है कि जब शिक्षक बहाली में प्रशिक्षित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छुट दी जा सकती है, तो प्रशिक्षित अमीन उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छुट क्यों नहीं. बैठक में अखिल भारतीय अमीन संघ चल रही बहाली प्रक्रिया के संबंध में विरोध किये जाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में संघ के मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष मनटुन कुमार, लालगंज प्रखंड अध्यक्ष चंद्रीका सिंह, वैशाली के शिवचंद्र भगत, बेलसर के अरुण कुमार ओझा, भगवानपुर के यदुनंदन राय, चेहराकला के रामनाथ शर्मा, गोरौल के रामनिवास सिंह सहित जिले के सभी प्रखंडों के संघ के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे.