शिक्षा ऋण में खराब स्थिति पर डीडीसी ने नाराजगी जतायी
हाजीपुर : जिला परामर्शदात्री समिति की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में डीडीसी ने भारतीय स्टेट बैंक से साख-जमा अनुपात बढ़ाने के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी ली. 40 प्रतिशत से कम साख जमा अनुपात वाले बैंकों को इसमें वृद्धि लाने का […]
हाजीपुर : जिला परामर्शदात्री समिति की समीक्षात्मक बैठक सोमवार को उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में डीडीसी ने भारतीय स्टेट बैंक से साख-जमा अनुपात बढ़ाने के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी ली. 40 प्रतिशत से कम साख जमा अनुपात वाले बैंकों को इसमें वृद्धि लाने का निर्देश दिया गया. मौके पर कृषि ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड की प्रखंडवार समीक्षा की गयी.
एलडीएम से नीलाम पत्र का बैंकवार ब्योरा मांगा गया, ताकि ऋण वापसी की कोशिश की जा सके. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए प्रखंडों में कैंप आयोजित करने का डीडीसी ने निर्देश दिया. इन शिविरों में प्रखंड और बैंक के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं, शिक्षा ऋण में खराब स्थिति पर नाराजगी जतायी.
मौके पर डेयरी लोन, हाउसिंग लोन, मुद्रा लोन आदि की समीक्षा की गयी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. बैंकों को शिक्षा ऋण को प्राथमिकता देने और मुद्रा ऋण को बढ़ाने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप समाहर्ता(बैंकिंग) गौतम कुमार समेत सभी बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे.
अस्पताल में इलाजरत जख्मी की मौत
हाजीपुर. सदर अस्पताल में सोमवार को इलाजरत एक घायल की मौत हो गयी. अस्पताल सूत्रों के अनुसार 15 दिन पहले उसे यहां भर्ती कराया गया था. आग झुलस कर वह 75 प्रतिशत जला हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया है. देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हुई थी.