लोडेड पिस्तौल व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

बिदुपुर : बरांटी सहायक थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात बरुआ पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों को लोडेड देसी पिस्टल व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस ने उनकी बाइक को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 7:27 AM

बिदुपुर : बरांटी सहायक थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात बरुआ पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों को लोडेड देसी पिस्टल व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस ने उनकी बाइक को भी जब्त कर दिया. बाइक सवार दोनों अपराधी राजापाकर की ओर से आ रहे थे.

इस संबंध में ओपी प्रभारी प्रभुनाथ यादव ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वाहन चेकिंग के दौरान तेज गति से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों को जब रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे, लेकिन एएसआई नवीन शुक्ला और अन्य सशस्त्र बलों के सहयोग से दो को पकड़ लिया गया, जबकि एक फरार हो गया. पकड़े गये रोहित कुमार पिता राम नाथ राय राजापाकर चौड़ी हाई स्कूल के निकट वार्ड नौ निवासी है.
उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, एक गोली व दो मोबाइल बरामद किया गया. वहीं उसके साथ रहा विकास कुमार पिता कपिल राय रनदाह गांव का रहने वाला है. उसके पास से दो जिंदा गोली बरामद किया गया. मौके से भाग निकले अपराधी की पहचान लालपुर निवासी राम नरेश राय के पुत्र अनिल कुमार के रूप में बताया गया है.

Next Article

Exit mobile version