हार्डवेयर व्यवसायी को मारी गोली
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित एक हार्डवेयर दुकान में सोमवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने दुकान में घुस कर दुकानदार को गोली मार दी. गोली दुकानदार के पैर में लगी. इधर गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोगों जुटते देख बाइक सवार तीनों बदमाश मौके से फरार हो गये. […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित एक हार्डवेयर दुकान में सोमवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने दुकान में घुस कर दुकानदार को गोली मार दी.
गोली दुकानदार के पैर में लगी. इधर गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोगों जुटते देख बाइक सवार तीनों बदमाश मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगो की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल व्यवसायी नवल राय (50) नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक का रहने वाला है.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल नवल राय ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक पर निर्माण हार्डवेयर की दुकान है. रोज की तरह में अपने दुकान पर था. लगभग दो बजे के आस-पास एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में नकाबपोश तीन युवक दुकान में घुसे.
जब तक में कुछ समझ पाता एक ने मेरे उपर गोली चला दी. गोली मेरे पैर में लगी. हालांकि जब तक लोग जुटते बाइक सवार तीनों बदमाश मौके से फरार हो चुके थे. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर घायल व्यवसायी से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गयी.