किशोरी के अपहरण मामले में युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
पातेपुर : मालपुर गांव से एक किशोरी के अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पातेपुर पुलिस के हवाले कर दिया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी महिला ने बीते रविवार को आवेदन देते हुए बताया […]
पातेपुर : मालपुर गांव से एक किशोरी के अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पातेपुर पुलिस के हवाले कर दिया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पातेपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी महिला ने बीते रविवार को आवेदन देते हुए बताया कि 10 जनवरी की सुबह से ही उसकी पुत्री घर से गायब थी.
काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर वनबारी गांव निवासी कृष्णकुमार दास अपने पुत्र अजय कुमार एवं सकरा थाना क्षेत्र के ही रामपुर भसावन गांव निवासी चंदेश्वर साह के पुत्र कृष्णकुमार साह के अलावे चार पांच अज्ञात के साथ मिलकर उसकी लड़की का अपहरण कर लिया गया है.
लड़की के परिजनों को अपहरण की जानकारी तब मिली जब लड़की के परिजनों द्वारा कृष्णकुमार साह को पकड़कर सख्ती से पूछा गया तब उसने बताया कि रात में उक्त लड़की को भगा कर ले जाने का प्लान बनाया गया था.
उसके बाद परिजनों ने कृष्णकुमार को पातेपुर पुलिस के हवाले कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पातेपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कृष्णकुमार साह के द्वारा बताये ठिकाने पर छापेमारी कर मामले में संलिप्त कृष्णकुमार दास को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया.
इस संबंध में पातेपुर थानाध्यक्ष कृष्णदेव खटैत्त ने बताया कि लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है, पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.
हालांकि ऐसी आशंका है कि मामला प्रेम प्रसंग का हो. वहीं पुलिस गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों को आवश्यक पूछताछ के बाद हाजीपुर जेल भेज दिया गया. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी एवं लड़की के बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
लालगंज में बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी से ढाई लाख लूटे
लालगंज नगर : लालगंज थाना क्षेत्र के मानपुर चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग ढाई लाख रुपये लूट लिया. लूट की घटना के बाद भाग रहे अपराधियों पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर भी फेंके लेकिन अपराधियों द्वारा हथियार तान देने पर ग्रामीण ठिठक गये. घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये.
सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने भी मामले की जानकारी ली. घटना के संबंध में केंद्र के संचालक सुधीर कुमार ने बताया कि लगभग 12 बजे के आसपास बाइक सवार तीन अपराधी केंद्र के पास पहुंचे. एक अपराधी बाहर रुक गया तथा दो अपराधियों ने केंद्र के अंदर घुसते ही हथियार के बल पर कर्मियों व ग्राहकों को बंधक बना लिया.
इसके बाद अपराधी ढाई लाख रुपये, लैपटॉप, पेनड्राइव व बैग लूट कर सभी वहां से भाग निकले. शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने जब उन पर ईंट-पत्थर फेंका, तो एक अपराधी ने पिस्टल तान दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला.
फ्लिपकार्ट के डिलिवरी बॉय से 19 हजार की लूट
पटेढ़ी बेलसर. बेलसर ओपी के पटेढा जयराम गांव में बाइक सवार अपराधियों ने फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलिवरी बॉय से हथियार के बल पर 19 हजार रुपये, बाइक व पार्सल आदि लूट कर भाग निकले. यह घटना तब घटी जब वह पार्सल की डिलिवरी देने बीबीपुर चौक जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही बेलसर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की छानबीन की. फ्लिपकार्ट के डिलिवरी बॉय मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के वाहिलवारा पांडेय टोला निवासी अमित कुमार पांडेय ने पुलिस को बताया कि वह फ्लिपकार्ट के सरैया ब्रांच से जुड़ा है.
सोमवार को ग्राहकों के पार्सल की डिलिवरी के लिए निकला था. बेलसर ओपी के मुजापकड़ी गांव में एक ग्राहक को सामान की डिलिवरी कर बीबीपुर चौक सामान पहुंचाने जा रहा था.
महामूर्ति चौक से बीबीपुर जाने वाली सड़क में जैसे ही पटेढा जयराम गांव के सुनसान रास्ते पर पहुंचे. पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक ली. बाइक रुकते ही अपराधियों ने हथियार के बल पर उसकी पॉकेट से 19 हजार रुपया, मोबाइल, बैग व बाइक लूट कर अपराधी मौके से भाग निकले. हालांकि बैग में कितने रुपये के पार्सल थे, यह बताने में कर्मी ने असमर्थता जाहिर की है.
कुरियर कंपनी को सुरक्षा की अनदेखी पड़ी भारी नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
हाजीपुर. नगर थाने के हथसारगंज मोहल्ला स्थित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट की को पार्टनर इनस्टाकार्ट कार्ट सर्विसेज प्रा लि कुरियर कंपनी को पुलिस की सलाह व सुरक्षा की अनदेखी सोमवार को भारी पड़ गयी. सोमवार की सुबह लगभग 11.45 बजे आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मियों को बंधक बना कर लगभग 14.90 लाख रुपये लूट लिया.
बताया जाता है कि इसी कंपनी के कार्यालय से 29 जुलाई 2019 की शाम अपराधियों ने लगभग 14 लाख रुपये लूट लिये थे. उस वक्त इसका कार्यालय नगर थाने के अदलबाड़ी मोहल्ले में था. घटना के बाद सुरक्षा के ख्याल से इसे हथसारगंज मोहल्ले में शिफ्ट किया जाता है. कुरियर कंपनी में हुई लूट की बड़ी घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान कई खामियां भी मिली.
नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह की मानें तो पंद्रह दिन पहले ही उन्होंने कूरियर कंपनी के कार्यालय का विजिट कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली थी. विजिट के दौरान उन्होंने कार्यालय में सुरक्षा गार्ड की तैनाती तथा अन्य कई सुझाव दिये थे. कार्यालय में प्रवेश करने के लिए तीन गेट हैं.
एक शटर तथा उसके बाद ग्रिल व दूसरा जालीनुमा गेट है. थानाध्यक्ष ने कंपनी के पदाधिकारियों व कर्मियों को ग्रिल व जालीनुमा गेट को बंद रखने तथा जरूरत के अनुसार खोलने का निर्देश दिया था. लेकिन कर्मियों की पुलिस की इस सलाह की अनदेखी कर दी.
दस दिन पहले तक तीन शिफ्ट में थी गार्ड की ड्यूटी : घटना की जांच के दौरान सदर एसडीपीओ व थानाध्यक्ष को कई स्तरों पर सुरक्षा में चूक भी नजर आयी. कंपनी के मैनेजर ने बताया कि फिलहाल दो शिफ्ट में यहां एक-एक गार्ड की ड्यूटी है.
पहले शिफ्ट के गार्ड की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से रात नौ बजे तक तथा दूसरे शिफ्ट के गार्ड की ड्यूटी रात 9 बजे से सुबह 8 बजे तक है. सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे की शिफ्ट में किसी गार्ड की तैनाती नहीं है. पुलिस की जांच में पता चला कि पहले सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे की शिफ्ट में भी गार्ड की तैनाती थी, लेकिन दस दिन पहले ही उसे ड्यूटी से हटा दिया गया था.
पंद्रह दिन पहले नगर थानाध्यक्ष
ने किया था विजिट
सुरक्षा को लेकर दिये थे कई
सलाह, पर नहीं की गयी पहल