कर्मियों को बंधक बना पेट्रोल पंप से तीन लाख की लूट
हाजीपुर : हाजीपुर-पटना मार्ग पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के जढुआ के समीप स्थित ओम सांईं पेट्रोल पंप से मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे बाइक बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग तीन लाख रुपये लूट लिया. लूट की घटना के दौरान अपराधियों कई राउंड फायरिंग भी की. लूट की घटना […]
हाजीपुर : हाजीपुर-पटना मार्ग पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के जढुआ के समीप स्थित ओम सांईं पेट्रोल पंप से मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे बाइक बाइक सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग तीन लाख रुपये लूट लिया.
लूट की घटना के दौरान अपराधियों कई राउंड फायरिंग भी की. लूट की घटना से महज दस मिनट पहले ही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पंप का गश्त लगाकर आगे बढ़ी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से सात खोखा बरामद किया है. अपराधी ग्राहक बन कर पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे.
पंप के कैशियर विजय पासवान ने बताया कि ग्राहक बन कर बाइक सवार चार अपराधी पहुंचे. नोजलमैन को गन प्वाइंट पर लेकर अपराधियों ने काउंटर खुलवाया.
काउंटर के अंदर घुसते ही अपराधियों ने हथियार के बल पर काउंटर में रखा लगभग तीन लाख रुपया लूट लिया. अपराधियों ने लॉकर तोड़ने के लिए उस पर भी कई राउंड फायरिंग की, लेकिन लॉकर नहीं टूटा. लूट के दौरान अपराधियों ने कर्मियों के साथ मारपीट भी की. इसके बाद अपराधियों ने सभी कर्मियों को बाथरूम में बंद कर दिया.
भागने से पहले अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे के मॉनिटर पर गोली चला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. अपराधी अपने साथ कंप्यूटर का हार्डडिस्क भी ले गये. घटना की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ व गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने मामले की जानकारी ली.
छह माह पूर्व इसी कुरियर कंपनी को बनाया था निशाना गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में पेट्रोलपंप से तीन लाख की लूट की घटना की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पायी थी कि नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मोहल्ले में स्थित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट की को पार्टर इनस्टाकार्ट प्रा लि के कार्यालय में पांच की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल दिया. कर्मी कुछ समझते इससे पहले ही अपराधियों ने उन पर हथियार तान दिया और मारपीट शुरू कर दी.
कर्मियों को बंधक बनाने के बाद अपराधियों ने लॉकर की चाबी मांगी और उसमें रखा 14.90 लाख रुपये निकाल कर उसे कार्यालय में रखे पार्सल के झोले में रख कर भाग निकले. लूट के दौरान अपराधियों ने कर्मियों को शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी भी दी. सभी को कैश रूम में बंद करने के बाद अपराधी सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर बॉक्स भी अपने साथ ले गये.
मालूम हो कि साढ़े छह माह पूर्व भी अपराधियों ने इसी कुरियर कंपनी को निशाना बनाया था. नगर थाने के ही अलबाड़ी मोहल्ले में
29 जुलाई 2019 की शाम आधा दर्जन अपराधियों ने कार्यालय में कर्मियों को बंधक बना कर लगभग 14 लाख रुपये लूट लिया था. इस घटना के बाद ही वहां से हथसारगंज मोहल्ले में कार्यालय शिफ्ट किया गया था.