फुटपाथी दुकानदार 25 को बनायेंगे मानव शृंखला
हाजीपुर : गांधी चौक पर सोमवार को असंगठित कामगार महासंघ की शाखा शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ की ओर से वेंडर दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान अपनी मांगों के समर्थन में 25 जनवरी को शहर में मानव शृंखला बनाने की घोषणा की. ऐक्टू के राज्य सचिव व असंगठित कामगार महासंघ के जिलाध्यक्ष […]
हाजीपुर : गांधी चौक पर सोमवार को असंगठित कामगार महासंघ की शाखा शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ की ओर से वेंडर दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान अपनी मांगों के समर्थन में 25 जनवरी को शहर में मानव शृंखला बनाने की घोषणा की. ऐक्टू के राज्य सचिव व असंगठित कामगार महासंघ के जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने,
रंगदारों की रंगदारी टैक्स व नगर परिषद की अवैध वसूली पर रोक लगाने, स्वरोजगार के लिए नियमत: पूंजी की व्यवस्था कराने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन आज तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई. इन मांगों के लिए कई बार बड़े-बड़े आंदोलन भी किये गये, लेकिन हर बार टाल-मटौल वाला रवैया अपनाया गया. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई की अगली कड़ी में 25 जनवरी को शहर में फुटपाथी दुकानदार अपनी मांगों के समर्थन में मानव शृंखला का निर्माण करेंगे.
कार्यक्रम की शुरूआत मुन्ना पटेल, सिकंदर जमीन और सीयाराम साह की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने किया. कार्यक्रम में ऐक्टू राज्य कमेटी की सदस्या संगीता देवी, खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय पर्षद दीनबंधु प्रसाद, रामबाबू पासवान आदि ने भी अपने विचार रखें.