हाजीपुर : ओफ! कहां गया यह बादल, कहां गयी बारिश सूखे पड़े है धान की खेत. ना बिजली ना पानी. किसानों ने यह बात सोचते हुए आसमान में टक टकी लगाये बैठे हैं कि कब होगी बारिश.
जिलों में बारिश नहीं होने से धान की खेत सूख रहे हैं, जिससे किसान काफी चिंतित व निराश हो रहे हैं. और अफसोस जता रहे है कि ऐसे कैसी होगी फसल. किसानों का कहना है कि मैं तो किसी तरह धान की बोआई कर डाली, पर अब खेत को सूखे हुए देख मुङो कोई उपाय नजर नहीं कि अब क्या करें?
ना पैसे हैं और ना ही पानी, जिससे धान की खेती सूख रहा है. बहुत मेहनत और खर्च करने के बाद भी धान की खेत अब सूख रहे है. भगवान भी मेरा साथ नहीं देते. लोग कहते है मेहनत करने वालों को फल मीठा मिलता है, पर यहां तो खट्टा फल भी नसीब नहीं होता. अगर थोड़ी सी बारिश हो जाती, तो खेत को राहत मिल जाती. कम-से-कम खाने भर तो धान हो ही जाता.