पूर्व फौजी की मौत के बाद हंगामा, सड़क जाम

नगरा : ओपी थाना क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से पुलिस प्रशासन पर अंगुलियां उठने लगी है. पुलिस के गश्ती करने के बाद भी शातिर चोरों ने घटना को अंजाम दिया जा रहा है. घटनाओं की वजह से लोगों में आक्रोश भी पनप रहा है. रिटायर्ड फौजी बन्नी गांव निवासी की मौत के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 1:18 AM

नगरा : ओपी थाना क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से पुलिस प्रशासन पर अंगुलियां उठने लगी है. पुलिस के गश्ती करने के बाद भी शातिर चोरों ने घटना को अंजाम दिया जा रहा है. घटनाओं की वजह से लोगों में आक्रोश भी पनप रहा है. रिटायर्ड फौजी बन्नी गांव निवासी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने छपरा-मशरक मुख्य पथ पर बुधवार को नगरा चौक पर आगजनी कर लगभग दो घंटे तक सड़क को जाम कर दिया.

बताते चले कि रिटायर्ड फौजी को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इलाज के दौरान इनकी मौत हो गयी थी, जिससे आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया. बताते चले कि सोमवार की शाम बन्नी गांव निवासी 60 वर्षीय सर्वानंद मिश्र नगरा एसबीआई बैंक से तीस हजार रुपये की निकासी कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे.
इसी दौरान अपराधियों ने कादीपुर नबीगंज गांव के समीप उन्हें गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसके बाद सूचना पर नगरा ओपीध्यक्ष रामयश राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल कर रुपये लूट लिए थे. घायल फौजी को इलाज के लिए नगरा से छपरा में भर्ती कराया. लेकिन स्थिति को चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया था. जिनकी इलाज के दौरान पटना में मंगलवार को मौत हो गयी थी.
घटना से आक्रोशित लोगो ने शव पहुंचते ही शव को नगरा चौक पर रखकर टायर जलाकर लगभग दो घंटे तक जाम कर दिया, जिससे छपरा-मशरक व पटेढ़ा-जलालपुर सड़क का आवागमन बाधित हो गया था. वहीं आक्रोशित लोगों का कहना था कि जब तक एसपी साहब नहीं आयेंगे तब तक जाम नहीं हटेगा.
सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे डीएसपी अजय कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और एसपी से बात कर लोगों को अश्वासन दिया कि थानाध्यक्ष को एसपी साहब निलंबित कर दिये व शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जाम को हटाया, जिसके बाद आवागमन बहाल हो सका.

Next Article

Exit mobile version